फ्री में सिलाई मशीन योजना
का लाभ कैसे ले
फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 :-
शिलाई मशीन योजना :-
ये योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है,
2022 फ्री सिलाई मशीन योजना का शुभारम्भ
इस योजना के अंतर्गत देश की गरीब और महिलाओ को मुफ्त में सिलाई मशीन उपलब्ध करायी जाएगी |
फ्री सिलाई मशीन योजना के ज़रिये महिलाये सिलाई मशीन प्राप्त करके अपने घर बैठे रोजगार शुरू कर सकती है |
जिससे वह अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती है |
श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस योजना को विशेष प्राथमिकता दिया है |
क्यू की इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की वैसी महिला एवं बालिका जो आर्थिक रूप से कमजोर है|
उसे रोजगार प्रदान करना ताकि वो इस आर्थिक तंगी से बाहर आ सके और अपने जीवन को सरल और बेहतर बना सके |
इस योजना के लाभ क्या है :-
इस योजना में लाभुक को 3500 रुपये की राशी दिये जाते है ,
जिस से मशीन खरीदना होता है |
और वह मशीन महिला एवं बालिकाओ के लिए वरदान साबित होता है
रोजगार के नाम से जिसकी मदद से लाभुक अपने इच्छा अनुसार अपना जीवन जी पाने में सक्षम होता है |और लाभुक को रोजगार मिल जाता है, |
जिस की मदद से वो अपना जीवन यापन सही तरीके से कर सके एवं आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सके |
आवेदन के लिए दस्तावेज क्या देना होता है :-
1:- आधार कार्ड 3:- खाता
2:- पेन कार्ड 4:- आय प्रमाण पत्र
5:-पासपोर्ट साइज़ फोटो 6:- मोबाइल नंबर ( आधार से लिंक होना चाहिए )
7:- अगर विधवा है तो ( पति का मृत्यु प्रमाण पत्र )
8:- विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
9:- सदस्यता प्रमाण पत्र ( वंशावली )
10:-लेबर कार्ड ( BOCW)
ध्यान दे:- आवेदक का मोबाइल आधार से लिंक होना चाहिए ,
एवं उनके पास labour Card होना चाहिए वो भी एक वर्ष से ऊपर का बना होना चाहिए |
आवेदन कौन कौन कर सकता है :-
@@ इस में आवेदन करने के लिए आवेदक का ऊपर दिए गए दस्तावेज अति आवश्यक
@@ आवेदक का उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होना चाहिए |
@@ आवेदक के पति का वार्षिक आय 12000 रुपये से कम होना चाहिए |
@@ यह योजना गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए ही बनाया गया है |
@@ यह योजना मुख्य रूप से विकलांग एवं विधवा के लिए ही बनाया गया है |
नोट:- आवेदन कैसे करे :-
ऑनलाइन / ऑफलाइन
दोस्तों यंहा ऑनलाइन की सर्विस चालू नहीं की गई है |
इसलिए आप को अपने नजदीक लेबर ऑफिस (bowc) जा कर
ऑफलाइन ही करना परेगा|
फॉर्म जमा करने के बाद ये फॉर्म ऑफिस के प्रक्रिया में चली जाती है ,
उस के बाद फॉर्म की एवं दस्तावेज की जाँच करेंगे
तब जाके आप के बैंक खता में पैसा डाला जाता है ...
.जिस से आप शिलाई मशीन खरीद सके
और सरलता से अपना जीवन यापन कर सके |
मशीन खरीदते समय बिल अपना जरुर ले ,
और अपने पास संभल कर रखे |
नोट:- यह योजना अभी सिर्फ आठ राज्य में ही लागु किया गया है
धीरे धीरे ये सभी राज्यों में लागु कर दिया जायेगा |
BY ....
ONLINE EXPERT.....(YOUTUBE CHANEL)
प्रो:- प्रदीप कुमार पिंटू
Mukhmantri Kanya Vivah Yojna 2022:-
https://youtu.be/vlkJqAH3ZOI
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें