कन्या विवाह योजना
2022
@ कन्या विवाह योजना सामाजिक कल्याण विभाग दृारा संचालित किया गया है , |
यह योजना मुख्य रूप से बाल विवाह के रोक थाम एवं दहेज़ प्रथा को ख़त्म करने के लिए बनाया गय|
ये योजना अब तक के बेहतर योजनाओ में से एक है | इनकी सहायता से लोगो को आर्थिक मदद
भी मिल जाती है और बाल विवाह जैसे अपराध भी कम हो गए है |
@ @@ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्या को कितनी राशी दी जाती है | @@@
इस योजना में सहयोग राशी के रूप में लाभुक को 5000 रू का चेक दिया जाता है |
यह चेक अपने अपने ब्लाक में ही एक शिविर लगा कर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी द्वारा वितरण किया जाता
है |
02...@@@@इस योजना में कैसी कन्या आवेदन कर सकती है @@@@
इस योजना में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए वाक्य को ध्यान से पढ़ कर समझे |
1. इस में आवेदन करने के लिए आवेदिका का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए, तथा उनके पति का उम्र 21 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
2. आवेदिका का परिवार बिहार का मूल निवासी होना चहिये |
3. आवेदिका का पारिवारिक आय 60000 रु से कम होना चाहिए |
4. आवेदिका का परिवार BPL धारक होना चहिये |
03..@@@इस योजना में दस्तावेज क्या देने होंगे | @@@
01. लड़की एवं लड़का दोनों का आधार कार्ड |
02. लड़की का बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र |
03. लड़की के पिता का आधार कार्ड एवं BPL सूचि |
04. लड़की एवं लड़का का फुल बायोडाटा |
05. लड़की एवं लड़का का साथ में तीन फोटो |
********आवेदन कैसे करेगें ********
सब से पहले किसी दुकान पे आप को कन्या विवाह के फॉर्म का एक सेट ले लेना है , उसके बाद ऊपर बताये गए दस्तावेज का फोटो कापी करा लेना है , उसके बाद फार्म के निचे दस्तावेज रख कर पिन अप कर देना है , उसके बाद ध्यान से फॉर्म को भर लेना है और फोटो चिपका देना है |
अब आप को जाना है अपने ब्लाक में R,T.P.S काउंटर पर |
और फॉर्म को उस काउंटर पर जमा कर देना है , और एक रीसिविंग कटवा के एक प्रति रीसिविंग आप को अपने पास ले लेना है , उसे एसी जगह पे अपने घर में रखना है की कभी भी खोजे जाने पर वो आसानी से मिल जाये |
इतना प्रोसेस करने के बाद ये आवेदन ब्लाक से पंचायत सचिव के यंहा जाता है , वो अपने स्तर से जाँच कर के फोरवर्ड करता है ब्लाक में उसके बाद एडवाइस बनता है .......तब जा के पैसा आता है |
नोट:- 01. फॉर्म भरते समय मोबाइल न० वही दे जो कभी बंद ना हो , ताकि किसी प्रकार की कोई त्रुटी होने पर ब्लाक स्टाप आप से संपर्क कर सके |
02... इसमें मुखिया का भी सिग्नेचर होता है , इसीलिए फॉर्म पर निश्चित तौर पर सिग्नेचर करवा ले |
अगर कोई दिक्कत हो तो कमेंट करे :
जय हिन्द .......
प्रदीप कुमार पिंटू
Shishawa ghar h bhai
जवाब देंहटाएं